The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

पेयजल किल्लत होने से मुश्किल में इलाका वासी, निवर्तमान काउंसलर ने कहा मेरी कोई गलती नहीं

डीएल डॉन, लुधियाना : वार्ड 31 के अधीन पड़ते सुंदर नगर गुरमेल नगर महामाया नगर गुरबचन कॉलोनी आजादनगर सुखदेव नगर आदर्श कॉलोनी आदि में पेयजल किल्लत होने से इलाका वासी मुश्किल में है। लोगों का आरोप है कि उन्हें पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो ही भयंकर गर्मी में स्नान वगैरह की क्या व्यवस्था हो सकता है। इलाका वासी ने अपनी समस्याओं को लेकर समाज सेवक संदीप शुक्ला के पास पहुंचे। संदीप शुक्ला ने इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारी को देते हुए कहा कि उपरोक्त एरिया में अविलंब पानी की सप्लाई जारी की जाए ताकि लोगों को पेयजल किल्लत से राहत मिल सके।


Whats-App-Image-2023-05-23-at-10-48-33


संदीप शुक्ला ने कहा कि इलाके में सदैव ही पानी का दिक्कत रहा है और 5 साल रहे काउंसलर ने पेयजल समस्या का हल नहीं करवाया जो चिंता का विषय है। शुक्ला ने कहा कि इलाके में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिले तो कैसे लोग जिंदगी बसर करेगा इसकी जवाबदेही मानव अधिकार आयोग को भी लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को लगातार वह बताते आ रहे हैं कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की कमी है इसे अविलंब दूर किया जाए लेकिन अधिकारी और वर्तमान काउंसलर के कान पर जूं तक नहीं रहेगा जिसका नतीजा है कि भयंकर गर्मी में लोगों को पीने को पानी नहीं मिल रहा है। शुक्ला ने कहा कि मंगलवार शाम तक पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो बुधवार सुबह इलाका वासी नगर निगम का घेराव करेंगे। इस संबंध में निवर्तमान पार्षद पति से बात करने पर उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था नगर निगम देखती है उनकी कोई गलती नहीं है।

Story You May Like